चतरा, जुलाई 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता को और सशक्त बनाने हेतु बुथ लेबल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति को लेकर डीसी ने बैठक की। बैठक में संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थिति रहे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक एक बीएलए की नियुक्ति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा किए जाने का निर्देश प्राप्त है। बीएलए के द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान नए नाम जोड़ने, नाम पता की अशुद्धियां ठीक करने एवं स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं के नाम हटाने संबंधी कार्य में बीएलओ के साथ आवश्यक सहयोग करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अतिशीघ्र बीएलए की नियुक्ति कर लेने की बात कही गई। बै...