पटना, मई 13 -- राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की नियुक्ति में राजनीतिक दलों से भागीदारी बढ़ाने की अपील की है। मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बीएलए की नियुक्ति की जानी है, लेकिन अभी तक इनकी संख्या बहुत कम है। उन्होंने अनुरोध किया कि जहां-जहां बीएलए की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां इनकी नियुक्ति जल्द की जाए। साथ ही पटना में 10 मई से शुरू हुए बीएलए प्रशिक्षण में भी उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनकी भागीदारी का अनुरोध किया। उन्होंने कहा ...