प्रयागराज, नवम्बर 17 -- डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को राष्ट्रीय, राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से एसआईआर के लिए तत्काल बीएलए की सूची मांगी। डीएम ने कहा कि अगर बीएलए और बीएलओ में समन्वय रहेगा तो निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची एकदम सटीक बनेगी। बीएलओ की कहीं लापरवाही मिलती है तो इसकी रिपोर्ट दें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मतदेय स्थलों पर भी की चर्चा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ ही मतदेय स्थलों के संभाजन का काम भी किया जा रहा है। 1200 मतदाताओं पर एक बूथ होने के कारण इस बार 421 अधिक बूथ बनने की संभावना है। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है। 19 से 20 नवंबर के बीच इस सूची को आयोग को भेजने का काम करना है। रिपोर्ट भेजने से पहले जि...