हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएलएम एकेडमी के विद्यालय परिसर में शनिवार को 15वां वार्षिक उत्सव 'युगांतार भारतम एक शाश्वत राष्ट्र की आत्मा का उत्सव' धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य आकर्षण चार युगों सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग पर आधारित भव्य थीम की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं नृत्य, संगीत, योग और वाद्य वृंद के माध्यम से भी ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि कुलपति सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट रहे। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण की राह पर चलते हुए उत्कृष्टता हासिल करने का आह्वान किया। प्रबंधक साकेत अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. गायत्री कंवर ने भी विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। वहीं कक्षा 10 और 12 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष आदेश अग्रवाल, प्रबंधक साक...