भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नई दिल्ली में चल रहे द्वितीय टिकाऊ कृषि सम्मेलन और अवार्ड कार्यक्रम में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर को 04 वर्गों में पुरस्कार प्राप्त हुआ है। एग्रीकल्चर पोस्ट डॉट कॉम एवं इंडी एग्री संस्था की ओर से नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने पुरस्कार प्रदान किया। विश्वविद्यालय को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों पर पुनर्योजी कृषि पुरस्कार, जल प्रबंधन में उत्कृष्टता पुरस्कार, जैविक खेती में उत्कृष्टता अवार्ड, अवशिष्ट प्रबंधन नवाचार पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय की वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. शोभा रानी, वरीय वैज्ञानिक रविन्द्र कुमार जलज ने चारों पुरस्कार ग्र...