भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर द्वारा शुक्रवार से विश्वविद्यालय के सभागार में 29वीं शोध परिषद की बैठक (खरीफ-2025) का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय बैठक में बिहार के कृषि क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। बैठक का उद्घाटन बीएयू के कुलपति डॉ. आरडी करेंगे तो अनुसंधान को लेकर प्रस्तुति बीएयू के अनुसंधान निदेशक डॉ. एके सिंह करेंगे। इसमें शिरकत कर रहे आईसीएआर-एनआईएपी नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नवीन पी. सिंह, आईसीएआर-एनबीएसएस एंड एलयूपी नागपुर के डॉ. जगदीश प्रसाद, आईसीएआर-आईएआरआई नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक डॉ. रविंद्र पंडरिया और कृषि आयुक्त भारत सरकार डॉ. पीके सिंह अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। जबकि पूर्णिया की प्रगतिशील किसान विनिता ...