रांची, मई 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में विभिन्न संवर्गों के 19 पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति के लिए राज्य व केंद्र सरकार, सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रम, आइसीएआर और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों की सेवा से अवकाश प्राप्त लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर नियुक्तियां आरंभिक रूप से 6 महीने के लिए होंगी। सेवा संतोषप्रद पाए जाने पर विश्वविद्यालय के परिनियम और वित्त विभाग के संकल्प के तहत विस्तारित किया जा सकता है I पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 मई है। फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय दुमका, रबीन्द्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय देवघर, तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा, कृषि महाविद्यालय गढ़वा, मात्सियिकी विज्ञान महाविद्यालय, गुमला तथा कृषि अभियंत्रण महा...