भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर में सोमवार को 'हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत हुई। यह आयोजन 30 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत हिंदी निबंध लेखन, हिंदी कविता पाठ तथा हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के निर्देश पर आयोजित हो रहा है। इसका नेतृत्व डीएसडब्लयू डॉ. श्वेता शांभवी कर रही हैं। पहले दिन हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विवि के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसका विषय 'हमारे जीवन में हिंदी का महत्व था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...