भागलपुर, अप्रैल 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में प्रयोग के लिए वैज्ञानिक और विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। लैब को समृद्ध करने के लिए लगातार काम चल रहा था। अब लैब में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग और शोध हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इस लेकर कुलपति ने भी विभागों से हेड से लैब में होने वाले कामों का वर्क प्लान मांगा है। उस प्लान के अनुसार ही विभागों में काम कराना है। इसकी मॉनिटरिंग कुलपति करेंगे। कुलपति ने कहा कि बीएयू के विभागों और लैब में शैक्षणिक गतिविधियां और गुणवत्तापूर्ण शोध को प्राथमिकता दी गई है। इस कारण विवि के लैब को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। लैब में किसी तरह की कमी नहीं हो, इसके लिए समय-समय पर समीक्षा की जाती है। इस कारण वैज्ञानिक और शोधार्थियों से भी उम...