भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (पीजीडीएईएम) में पहले सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। साथ ही 19वें बैच (2025-26) के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सेमेस्टर-1 की परीक्षा 21 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी। प्रसार शिक्षा निदेशालय, बीएयू के माध्यम से परीक्षा का संचालन हो रहा है। यह पहल पूरे राज्य में कृषि प्रसार कर्मियों की क्षमता और व्यावसायिक दक्षताओं को सुदृढ़ करने के प्रति विवि की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस वर्ष कुल 67 अभ्यर्थी सेमेस्टर की परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं। राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रबंधन संस्थान (एमएएनएजीई), हैदराबाद (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त सं...