भागलपुर, अगस्त 11 -- बलराम मिश्र, भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में नेशनल कैडेट कोर का फायरिंग रेंज और बाधा कोर्स बनेगा। इसको लेकर हाल ही में 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रितेश मोहन और सूबेदार मेजर सुरेश कुमार ने बीएयू में कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह से मुलाकात की थी। अधिकारियों ने इस सिलसिले में बीएयू की डीएसडब्ल्यू डॉ. श्वेता शांभवी से भी चर्चा की। उन्होंने बीएयू के एनसीसी कैडेटों से मुलाकात करते हुए डीएसडब्ल्यू से अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कैडेटों को एनसीसी के लाभों और करियर विकास के महत्वपूर्ण बिंदुओें पर भी चर्चा हुई। एनसीसी ऑफिसर ने कॉलेज में फायरिंग रेंज और बाधा कोर्स की संभावित स्थापना को लेकर जगह को लेकर डीएसडब्ल्यू से विचार विमर्श किया। इस पर उन्होंने विवि स्तर ...