भागलपुर, अप्रैल 30 -- उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत कराया शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों ने केवीके स्थित कई यूनिटों का किया भ्रमण भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मंगलवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) की कई यूनिट का शैक्षणिक भ्रमण किया। उन्होंने बदलती कृषि के बारे में वैज्ञानिकों से जाना। यह भ्रमण उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कराया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। विद्यार्थियों ने विवि फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोटेक्नोलॉजी, प्लांट फिजियोलॉजी तथा वायरोलॉजी विभागों का दौरा किया। इन विभागों में विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों, प्रयोगशालाओं और शोध कार्यों के बारे में वैज्ञानिकों ने विस्तृत जानकारी दी। उन्हें कृषि, जैव...