भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर के कॉलेजों में पीजी और पीएचडी की कुल 186 सीटों पर (सत्र : 2025-26) में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पीजी के लिए 20 अगस्त को रैंक एक से 400 तक के प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी, जबकि 401 रैंक से 828 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 21 अगस्त को होगी। पीएचडी के लिए सभी क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 22 अगस्त को होगी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया बिहार कृषि कॉलेज (बीएसी) सबौर के मुख्य सभागार में होगी। इसका समय 11.00 बजे से 5.00 बजे तक शाम रखा गया है। बीएयू द्वारा इस लेकर सूचना जारी कर दी गई है। बीएयू में पीजी में 104 नार्मल सीटें बीएसी में है। जबकि मंडन भारती कृषि कॉलेज सहरसा में चा...