रांची, अगस्त 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और बीएयू के अवकाशप्राप्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर पी सिंह रतन के निधन पर बुधवार को कुलपति डॉ एससी दुबे की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिए प्रार्थना की गई। झारखंड अलग राज्य के निर्माण और साहूकारों के चंगुल से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने में दिशोम गुरु के योगदान को याद किया गया। ब्रेन हेमरेज से डॉ आरपी सिंह रतन का देहांत मंगलवार की सुबह रांची के एक निजी अस्पताल में हो गया था। वह 72 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार बिहार के शिवहर जिला स्थित उनके पैतृक गांव कटैया में बुधवार को हुआ। उनके पुत्र विश्वेश कुमार ने मुखाग्नि दी। शोकसभा में डॉ डीके शाही,...