भागलपुर, मार्च 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) किसानों की सहायता के लिए नई पहल करने जा रहा है। इसके तहत कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने संबंधित विभाग के वैज्ञानिकों को कृषि के लिए एक इंटीग्रेटेड 'सुपर एप तैयार करने को कहा है। किसान आसानी से चला सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए एप को डिजाइन किया जाएगा। इस पर विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है। कुलपति ने कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) का कृषि में महत्वपूर्ण रोल हो गया है। इसके माध्यम से खेती-किसानी में क्रांतिकारी बदलाव संभव है। उक्त माध्यम से कृषि में भविष्य की चुनौतियों से लड़ा जा सकेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि इंटीग्रेटेड 'सुपर एप कृषि में बड़ा रोल निभा सकता है। ये एप सारी कृषि ...