भागलपुर, दिसम्बर 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि कॉलेज (बीएसी) सबौर के पादप शरीरक्रिया एवं जैव रसायन विभाग द्वारा बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मुकेश सिन्हा ने की। पौधरोपण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा डॉ. प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। एमएससी के छात्रों अविनव, विभूति राज और राजेश रंजन ने अपने वक्तव्य में डॉ. प्रसाद के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, राष्ट्र-निर्माण में उनकी बौद्धिक नेतृत्व क्षमता तथा उनके जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डाला। डॉ. शशिकांत ने उनकी सादगी और शिक्षा-चिंतन को रेखांकित किया। डॉ. आरडी रंजन ने भारतीय कृषि में उनके योगदान तथा कृषि मंत्री के रूप में उनके कार्यों पर चर्चा करते...