भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर में अखिल भारतीय समन्वित चना अनुसंधान परियोजना अंतर्गत अनुसूचित जाति उप-योजना (एससीएसपी) के तहत चना फसल पर एकदिवसीय कार्यशाला बुधवार को आयोजित हुई। इस दौरान अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण (एफएलडी) इनपुट वितरण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विवि के वैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों और भागलपुर और बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों शंभूगंज, रजौन, कहलगांव, सबौर और धौरेया के किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार कृषि कॉलेज (बीएसी) के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा ने किया। परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. आनन्द कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य, लक्ष्य और किसानों के चयन प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी साझा की। प्राचार्य डॉ. सिन्हा ने प्रशिक्षण सत्र का औपचारिक उद्घाटन कि...