भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर द्वारा बिहार कृषि कॉलेज (बीएसी) में रविवार को एमएससी-पीएचडी (कृषि) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 1279 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे। परीक्षा में 1279 परीक्षार्थी शामिल हुए। 58 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। एमएससी पाठ्यक्रम में कुल 1032 परीक्षार्थी शामिल हुए, इनमें 418 छात्रा जबकि 614 छात्र थे। इसी तरह पीएचडी के 189 परीक्षार्थियों में 81 छात्रा जबकि 108 छात्र थे। परीक्षा का औचक निरीक्षण करने के लिए कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह, कृषि डीन डॉ. एके साह, कुलसचिव डॉ. मिजानुल हक सहित अन्य पहुंचे थे। कुलपति ने परीक्षा हॉल में कुछ देर रहकर व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही केंद्राधीक्षक को ज...