भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर का आठवां दीक्षांत समारोह मई माह में आयोजित हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान को आमंत्रण भेजा गया है। राजभवन से तिथि तय होने के बाद समारोह आयोजित होगा। इसके लिए बीएयू में तैयारी शुरू कर दी गई है। विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री लेने के लिए आवेदन जारी कर दिया गया है। विवि के वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विवि द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक जो विद्यार्थी 30 अप्रैल तक अपने कोर्स वर्क को पूरा कर चुके हैं और उनके रिजल्ट का प्रकाशन हो चुका है। वही दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने के लि...