भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में दो दिवसीय आम मेला की शुरुआत मंगलवार से होगी। यह आयोजन बीएयू के उद्यान विभाग (फल) द्वारा होगा। यह बीएयू का 11वां आम विविधता प्रदर्शनी है। इसके लिए सोमवार की सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक पंजीयन की प्रक्रिया होगी। जिन किसानों को अपने प्रदर्श को मेला में लगाना है। उन्हें पंजीयन कराना होगा। चयनित आम की वेरायटी 10 जून को प्रदर्शनी के लिए मेला में लगाई जाएगी। इसके लिए बिहार भर के किसानों को आमंत्रित किया गया है। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह सुबह 11.30 बजे करेंगे। मेला में प्रदर्शनी के आमों को देखने के लिए दर्शकों को 10 जून को 1.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मौका मिलेगा। पुरस्कार वितरण 11 जून को दोपहर 3.00 बजे समापन सत्र में होगी। प्रदर्शनी में...