भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर में शनिवार को 28वीं प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में देश भर के कृषि वैज्ञानिकों के अलावा विस्तार विशेषज्ञ, विवि के पदाधिकारी और प्रगतिशील किसानों की भागीदारी होगी। इस बैठक में कृषि के क्षेत्र में विवि की प्रसार शिक्षा नीति को सुदृढ़ बनाने की दिशा में मंथन होगा। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह करेंगे। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने बताया कि इस मौके पर विवि के प्रसार गतिविधियों एवं उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। डॉ. धूम सिंह (पूर्व प्रसार निदेशक, सीएसएयू एंड टी, कानपुर), डॉ. आरएन पडरिया (संयुक्त निदेशक, आईएआरआई, नई दिल्ली), डॉ. अंजनी कुमार (निदेशक, आईसीएआर-अटारी, पटना) और डॉ. केडी कोकाटे (पूर्व डीडीजी, आईसीएआर) आदि विशेषज...