भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विवि (बीएयू), सबौर ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई) के अंतर्गत किसानों की आय में वृद्धि और कृषि को टिकाऊ बनाने के लिए ठोस कदम उठाया है। विवि को बिहार के तीन आकांक्षी जिलों बांका, किशनगंज एवं नवादा के लिए जिला कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की कार्ययोजना तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए बीएयू की टीम तीनों जिलों में मैदानी सर्वेक्षण, मिट्टी परीक्षण, संसाधन मानचित्रण, किसान परामर्श और तकनीकी विश्लेषण का कार्य करेगी। इसके बाद विस्तृत कार्य योजना राज्यस्तरीय पीएम-डीडीकेवाई प्रकोष्ठ को सौंपेंगे। बीएयू ने इस योजना को केवल दस्तावेजी कार्य तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि इसे किसानों के खेतों में लागू करने योग्य बनाया है। विवि के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) ने गांव...