भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग द्वारा 'समेकित पोषक तत्व प्रबंधन (आईएनएम) पर 15 दिवसीय प्रमाण पत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के कुल 60 प्रशिक्षुओं को को प्रमाण पत्र दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका में मुख्य मृदा सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. वाईके सिंह एवं नोडल अधिकारी, आईएनएम डॉ. श्वेता शांभवी सहित अन्य मौजूद थे। उन लोगों ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया। मुख्य मृदा सर्वेक्षण अधिकारी ने डॉ. सिंह ने कहा कि विभाग का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि किसानों और युवाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति न केवल लाइसेंस लेकर व्यवसाय करें, बल्कि अ...