भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर खेती-किसानी को आसान और उन्नत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कृषि क्षेत्र में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो, इसके लिए बीएयू ने कवायद शुरू की है। इसके तहत बीएयू के वैज्ञानिक कृषि क्षेत्र में उपयोग आने वाले उपकरणों को महिलाओं के अनुकूल तैयार करेंगे, ताकि महिलाएं आसानी से उन उपकरणों का प्रयोग कृषि क्षेत्र में कर सकें। बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के नेतृत्व में अनुसंधान निदेशक डॉ. अनिल कुमार सिंह की टीम काम में लगी हुई है। कुलपति ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्टार्टअप को बढ़ावा दिया गया है। कृषि मशीनरी के तहत महिलाओं के अनुकूल उपकरण जैसे इलेक्ट्रॉनिक संचालित चारा कटर, मक्का थ्रेसर जैसी...