रांची, जनवरी 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) मुख्यालय परिसर में गुरुवार को नववर्ष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ. एससी दुबे ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, पदाधिकारियों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वे अपने समर्पित और सामूहिक प्रयासों के बल पर बीएयू को पूर्वी भारत का अग्रणी कृषि विश्वविद्यालय बनाने का संकल्प लें। कुलपति डॉ. दुबे ने अपने संबोधन में संस्थान के प्रति निष्ठा पर बल देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने न केवल कर्मियों को आजीविका प्रदान की है, बल्कि समाज में उन्हें एक विशिष्ट सम्मान और पहचान भी दिलाई है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की नैतिक और सामूहिक जिम्मेदारी है कि ऐसा कोई भी कार्य न किया जाए, जिससे संस्थान की गरिमा या छवि को ठेस पहुंचे। कुलपति ने स्पष्ट संदे...