भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विवि, सबौर को कीटनाशक अवशेषों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए केंद्रीय क्षेत्र परियोजना में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर कीटनाशक अवशेषों की निगरानी (एमपीआरएनएल) द्वारा यह मौका दिया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य फसलों में कीटनाशक अवशेषों के स्तर को कम करना और सुरक्षित और स्थायी कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देना है। विवि की एनएबीएल से मान्यता प्राप्त कीटनाशक अवशेष प्रयोगशाला इस पहल में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इसके माध्यम से पूर्व में भी वैज्ञानिकों द्वारा शोध किया जा रहा है। इसकी निगरानी निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह करते हैं। वैज्ञानिकों ने बिहार की फसलों में कीटनाशक अवशेषों के मुद्दों को संबोधित करने के लिए रणनीति तैयार की है। डॉ. सिंह ने कहा कि हम इस परियोजना...