रांची, मई 30 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो बिरसा कृषि विश्वविद्यालय बीएयू में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, बीएयू के कुलपति डॉ. एस सी दुबे, बीएयू के वैज्ञानिक सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बीएयू को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार प्रयास कर रही है। मंत्री ने बीएयू/आईसीएआर और इससे संबद्ध झारखंड के संस्थानों में हो रहे अनुसंधान और उसके निष्कर्ष पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय बौद्धिक कार्यशाला करने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य अनुसंधान के परिणाम से राज्य की जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाना और उससे अवगत कराना है। इसके साथ ही अनुसंधान से हासिल हुए परिणाम से राजस्व बढ़ोतरी की संभावना को भी तलाशने का हर संभव प्रयास ...