भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय के स्टार्टअप सेल ने उद्योग मंत्रालय, बिहार सरकार द्वारा जारी अप्रैल माह की रैंकिंग में पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया गया। इस रैकिंग में बिहार के कुल 46 स्टार्टअप केंद्र शामिल थे। इस उपलब्धि पर बीएयू के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने कहा कि यह बीएयू के स्टार्टअप और नवाचार प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह उपलब्धि हमें बिहार को एक प्रमुख कृषि स्टार्टअप और इनोवेशन हब बनाने के लिए प्रेरित करेगी। इस उपलब्धि को हासिल कराने में बीएयू के अनुसंधान निदेशक और नोडल अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार सिंह और उनकी टीम का अप्रतिम योगदान है। स्टार्टअप सेल का नेतृत्व डॉ. एके सिंह नोडल अधिकारी एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. नीतू कुमारी फैकल्टी इंचार्ज और स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर मेघा कुमारी कर रही...