भागलपुर, जनवरी 28 -- बलराम मिश्र / कार्यालय संवाददाता। भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में किसानों की समृद्धि के लिए नए-नए शोध होते हैं। इसकी ख्याति देश ही नहीं विदेशों तक है। इसी तरह अब बीएयू अपने कॉलेजों को भी विशेष उत्पादों के ब्रांड के रूप में पहचान दिलाएगा। इसके लिए कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को जरूरी निर्देश दिया है। यही नहीं इसके लिए विवि अपने स्तर से भी कार्य कर रहा है, ताकि कॉलेजों की अलग पहचान बन सके। कुलपति ने कहा कि विवि का लक्ष्य है कि उसके सभी कॉलेज वहां की क्षेत्रीय उत्पादों पर शोध के लिए जानें। सबौर कृषि कॉलेज सबौर के लिए कतरनी, जर्दालू आम, मगही पान सहित अन्य कई उत्पादों के लिए जाना जाएगा। इसी तरह नालंदा कॉलेज ऑफ हॉटीकल्चर नूरसराय को मूंगफली, सिंघाड़ा (पानी फल), वीर कुंवर सिंह क...