रांची, नवम्बर 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के वेटनरी कॉलेज का 65वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। कॉलेज में आयोजित समारोह में बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा है कि किसी भी कॉलेज का स्थापना दिवस संस्थान का इतिहास और इसके संस्थापकों के योगदान को याद करने और संस्था की उपलब्धियों, चुनौतियों और कमियों के सिंहावलोकन करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह उन मूल्यों, मिशनों और दृष्टिकोण की याद दिलाता है जिनसे उस संस्था की यात्रा शुरू हुई। इसलिए स्थापना दिवस समारोह में कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों-विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए, जिससे वे संस्था की उन्नति, समृद्धि और विकास के लिए सामूहिक रूप से संकल्प ले सकें। कुलपति ने कहा कि कहां कमियां रह गईं, इसका आकलन भी होना च...