रांची, जनवरी 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। बीएयू के अवकाशप्राप्त प्राध्यापक डॉ अनिरुद्ध शर्मा का सोमवार को कांके आवास पर निधन हो गया। वह एक शिक्षक और शोध मार्गदर्शन के रूप में लोकप्रिय थे। वर्ष 2007 में 62 वर्ष की आयु में उन्होंने अवकाश ग्रहण किया था। मंगलवार को हरमू में उनका अंतिम संस्कार हुआ। वहीं, बीएयू के कृषि अर्थशास्त्र विभाग के अवकाशप्राप्त अध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह का भी देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार बिक्रमगंज (रोहतास) स्थित उनके पैतृक गांव में हुआ। बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे और कृषि संकाय के डीन डॉ डीके शाही ने दोनों शिक्षकों के निधन पर शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...