रांची, फरवरी 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की राष्ट्रीय कृषि शिक्षा एक्रीडिटेशन बोर्ड ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पांच नए कॉलेजों को मान्यता प्रदान कर दी है। इन कॉलेजों में तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय, गोड्डा, रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर, कृषि महाविद्यालय, गढ़वा, बागवानी महाविद्यालय, खूंटपानी, चाईबासा और कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, रांची शामिल हैं। बोर्ड ने आईसीएआर मुख्यालय, नई दिल्ली में बीते 27 जनवरी को हुई अपनी 38वीं बैठक में उच्च स्तरीय समीक्षा समिति की रिपोर्ट और अनुशंसाओं के आधार पर इन कॉलेजों को मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया। विकास अनुदान समेत कई सुविधाएं बढ़ेंगी इन कॉलेजों का एक्रीडिटेशन (प्रत्यायन) हो जाने से अब यहां के छात्र-छात्राओं का देश के अग्रणी कृषि विश्ववि...