भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर द्वारा संचालित दो सामुदायिक रेडियो स्टेशन मुंबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट (वेव्स) अवार्ड के फाइनल राउंड में पहुंच गए हैं। भारत सरकार द्वारा आयोजित इस विश्व शिखर सम्मलेन में दुनिया भर के क्रिएटिव जगत के दिग्गज शिरकत कर रहे हैं। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता एक मई से चार मई तक आयोजित होगा। बीएयू सबौर के सामुदायिक रेडियो एफएम ग्रीन को कृषि और ग्रामीण विकास आधारित कार्यक्रम के कैटगरी में फाइनल में जगह मिली है। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र बाढ़ पटना के सामुदायिक रेडियो स्टेशन को महिला एवं बाल विकास के कैटेगरी में फाइनल में स्थान मिला है। एफएम ग्रीन पर लोकप्रिय कार्यक्रम 'मिलेट एक्सप्रेस को अवार्ड के लिए भेजा गया था। जबकि बाढ़ के रेडियो...