भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) से विद्यार्थियों को कृषि में एमबीए का मौका मिलेगा। इस लेकर विवि ने एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (एमबीए) डिग्री प्रोग्राम के लिए नामांकन आवेदन जारी किया है। यह कोर्स बीएयू के अंतर्गत कॉलेज ऑफ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित है। इसके लिए 30 सीटों पर नामांकन होना है। यह नामांकन शैक्षणिक सत्र : 2025-26 के लिए होगा। इसमें नामांकन के लिए आवेदन और जरूरी जानकारी विवि के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। नामांकन आवेदन के लिए सामान्य और अन्य कैटेगरी के लिए 1400 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए सात सौ रुपये का शुल्क तय किया गया है। आवेदन पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर कुलसचिव बीएयू के नाम से स्पीड पोस्ट-कुरियर के माध्यम से भेजना है। विवि ने जारी सूचना में कहा है कि य...