भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के एग्रोनॉमी विभाग के छात्रों ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर प्रगति और साकेत ने संस्कृत श्लोक और कविता पाठ तो पीजी छात्रा सोनाली, अनुज, दीक्षा, आदित्य, नीरज, अंकित, अंजली, नवनीत ने शिक्षकों को उपहार और फूल और पौधा भेंट किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. गायत्री कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस मौके पर बीएयू के अनुसंधान निदेशक डॉ. एके सिंह, डॉ. एसके पाठक, डॉ. एम हक, डॉ. राजेश कुमार, आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...