भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार लोक सेवा आयोग अंतर्गत कृषि सेवा परीक्षा पास कर आदित्य भारती प्रखंड कृषि पदाधिकारी बने हैं। फिलहाल बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर से पीएचडी कर रहे आदित्य बांका जिले के पुनसिया निवासी कैलाश प्रसाद मंडल व निर्मला देवी के पुत्र हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा चचेरे भाई व भागलपुर के महिला आईटीआई कॉलेज भागलपुर के प्राचार्य शशि कुमार मंडल को दिया है। वहीं महिला आईटीआई के प्राचार्य शशि कुमार मंडल ने बताया कि आदित्य बचपन से ही मेधावी रहा है। आदित्य ने यह सफलता पहले प्रयास में ही हासिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...