भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर बिहार के किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब जो नवाचारी किसान हैं, उनकी तकनीक या उत्पादों का विवि पेटेंट कराएगा। यह पेटेंट किसानों के साथ उस वैज्ञानिक के नाम से संयुक्त रूप से फाइल किया जाएगा, जो वैज्ञानिक किसानों की तकनीक या वेरायटी को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा। इसके लिए बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारी को जरूरी निर्देशित किया है, ताकि यह प्रक्रिया ज्यादा से ज्यादा हो सके। कुलपति ने कहा बीएयू के कृषि से जुड़े हर शोध, अनुसंधान सहित अन्य कार्यों में बिहार के कृषि और किसानों का फायदा निहित है। इस पर वैज्ञानिकों की टीम अलग-अलग भूमिका में काम करती है, ताकि किसी तरह की छोटी से छोटी समस्या भी खेती किसानी में ...