रांची, जून 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में 45वीं खरीफ अनुसंधान परिषद की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हुई। कुलपति डॉ सुनील चंद्र दुबे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आईसीएआर, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ देवेंद्र कुमार यादव ने मुख्य विशेषज्ञ के रूप में सहभागिता की। उन्होंने अनुसंधान की व्यावहारिक उपयोगिता, किसानों के साथ तकनीकी संवाद व शोध निष्कर्षों के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शोध की दिशा ऐसी होनी चाहिए, जो सीधे किसानों के जीवन में बदलाव ला सके और यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि विश्वविद्यालय की प्रौद्योगिकी खेतों तक पहुंचे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी खरीफ मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्नत बीज, तकनीकी परीक्षणों और शोध कार्यों को प्राथमिक...