लखनऊ, सितम्बर 15 -- पब्लिक सर्विस ट्रिब्युनल बार एसोसिएशन इन्दिरा भवन के वार्षिक आम चुनाव में अध्यक्ष पद पर बृज मोहन सिंह ने बाजी मारी है। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आरएन द्विवेदी को 38 मतों से हराकर जीत हासिल की। महासचिव पद पर मनीष कुमार उपाध्याय ने मनोज कुमार श्रीवास्तव को 27 मतों के अन्तर से हराकर जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष पद पर इन्तजार अहमद ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव पाण्डेय को 47 मतों से हराया। उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के पद पर योगेन्द्र श्रीवास्तव व सुरेन्द कुमार वर्मा निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...