मधुबनी, दिसम्बर 19 -- मधुबनी, एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के बीएम कॉलेज रहिका परीक्षा केंद्र पर स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-26 के विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकायों के विभिन्न विषयों की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। इस परीक्षा में जिले के आरके कॉलेज के पीजी द्वितीय सेमेस्टर के विभिन्न विषयों में नामांकित 1449 छात्र छात्राएं बीएम कॉलेज रहिका परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग द्वारा इस परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों को चार ग्रुप ए बी सी डी में बांटा गया है। ग्रुप ए में रसायन शास्त्र वनस्पति शास्त्र अर्थशास्त्र गृह विज्ञान एवं मनोविज्ञान विषय को शामिल किया गया है। ग्रुप बी में वाणिज्य राजनीति शास्त्र प्राचीन भारतीय इतिहास अकाउंट संस्कृत एवं संगीत विषय को शामिल किया...