नई दिल्ली, जनवरी 10 -- महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के छोटे भाई मकरंद, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 124.4 करोड़ रुपये की बताई है। वार्ड नंबर 226 से भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे मकरंद इस चुनाव में अभी तक के सबसे अमीर उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। अन्य अमीर उम्मीदवारों में राहुल नार्वेकर की भाभी हर्षिता नार्वेकर बताई जा रही हैं। वह वार्ड नंबर 225 से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने अपने हलफनामे में 63.62 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। पूर्व शिवसेना विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान सरवणकर ने 46.59 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार और पूर्व मेयर श्रद्धा जाधव ने 46.34 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।

हिंदी हिन्दुस्ता...