नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- कांग्रेस और बीआर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) ने रविवार को घोषणा की कि दोनों दल आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव मिलकर लड़ेंगे। दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत वीबीए 227 सीट में से 62 सीट पर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस 150 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कुछ सीट राष्ट्रीय समाज पक्ष और आरपीआई (गवई) को आवंटित की जाएंगी। गठबंधन के फैसले की घोषणा कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल और वीबीए के प्रदेश उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर ने की। सपकाल ने कहा कि राज्य में शेष 28 नगरपालिकाओं के लिए गठबंधन पर निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया जाएगा और दोनों दलों ने अपने स्थानीय नेतृत्व को उचित निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने कहा ...