नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। महाराष्ट्र में मुंबई की बीएमसी और अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव के नतीजे राज्य की सभी दलों की राजनीति पर व्यापक असर डालने वाले होंगे। इससे भाजपा के राज्य के मौजूदा नेतृत्व के साथ ही भाजपा गठबंधन की राजनीति समेत विभिन्न क्षेत्रीय दलों की अग्निपरीक्षा भी हो रही है। इस चुनाव में सभी गठबंधन बिखरे हुए हैं। न कोई नीति न कोई विचारधारा है। केवल सत्ता के लिए कोई भी किसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है। महाराष्ट्र में बीएमसी और अन्य महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को हो रहा मतदान बेहद अहम होने जा रहा है, क्योंकि इसके नतीजे राज्य की राजनीति को प्रभावित करेंगे यह तय है। संसदीय और विधानसभा की राजनीति में भले ही भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधनों में मुकाबला रहता हो, लेकिन राज्य में बीएमसी समेत विभ...