संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल-करमैनी बीएमसीटी सड़क का हाल अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। लंबे इंतजार के बाद सड़कों के गड्ढे भरे तो जरूर, लेकिन अब किनारों पर उगे झाड़-झंखाड़ ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सड़क के दोनों ओर जगह-जगह जंगली पेड़-पौधे और घास इतनी घनी हो गई है कि सामने से आने वाला वाहन आखिरी समय तक दिखाई नहीं देता। इससे हादसों की आशंका लगातार बनी हुई है। बीएमसीटी मार्ग पर रोजाना सैकड़ों दोपहिया, चारपहिया और स्कूली वाहन गुजरते हैं। सड़क चौड़ी होने के कारण अब इस पर वाहनों की रफ्तार भी तेज रहती है। मगर खतरनाक मोड़ों पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही साइड पटरियां बनी हैं। इससे थोड़ी-सी चूक पर बड़ी दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। कई स्थानों पर तो झाड़ियां सड़क पर झुक...