मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अति सुरक्षित व आमलोगों के लिए प्रतिबंधित जवानों के बैरक में चोरी ने सनसनी फैला दी है। बीएमपी-6 परिसर में बंद बैरक के दो तलों में घुसकर स्मैकिया गिरोह के चोर पीतल व स्टील के 80 नल खोलकर ले गए। सबमर्सिबल मोटर का केबल भी काटकर ले गए। इसको लेकर बीमएपी-6 के अवर निरीक्षक गृहपाल मधुसूदन मंडल ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि बीएमपी-6 वाहिनी की एच कंपनी के बंद बैरक में चोरी हुई है। यह कंपनी बीते तीन माह से अलग-अलग दौरे पर थी। बीते 20 दिसंबर को लौटी, तब बैरक का ताला खोला गया। बैरक के भूतल व प्रथम तल के सभी शौचालय, स्नानागार व कमरों में लगे नल खोल लिए गए है। स्टील व पीतल के नलों की चोरी हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 70 हजार रुपये है। इसके अलावा चोरों ने सबमर्सिबल मोट...