मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : शहरी क्षेत्र में सोमवार की सुबह कई इलाकों में तीन घंटे तक बिजली गुल रही। रामदयालु, सिद्धार्थनगर, अघोरिया बाजार, ओरियंट क्लब, शेरपुर, आरडीएस कॉलेज, आमगोला रोड, केंद्रीय विद्यालय, गनीपुर, कलमबाग रोड वाले इलाकों में कल व परसों दोनों दिन बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र-1 के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार के अनुसार 10 से 12 नवंबर को बुडको द्वारा पोल शिफ्टिंग कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर बीएमपी-6 फीडर सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक तीन दिन तक शटडाउन रखना पड़ रहा है। इस अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य स्रोत से विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...