हाजीपुर, नवम्बर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय राजनारायण महाविद्यालय मतगणना केंद्र पर तीनों पूर्व रात्रि में एक पिकअप के प्रवेश मामले में ड्यूटी पर तैनात बीएमपी के सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं ड्यूटी पर तैनात अधिकारी से शो-कॉज पूछा गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर स्ट्रांग रूम की पूरी सुरक्षा की जा रही है। अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में स्ट्रांग रूम को रखा गया है। प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में बैठने की व्यवस्था दी गई है। मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम को संबंधित विधानसभा के स्ट्रांग रूम में प्रेक्षकों, निर्वाची पदाधिकारी, चुनाव अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सील करा दिया गया था। 14 नवंबर की सुबह फिर प्रेक्षक, प्रत्य...