औरंगाबाद, जुलाई 13 -- मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पंचायत के जोगड़ी गांव में रविवार को एक बीएमपी जवान संजय यादव की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब वे घर में इन्वर्टर साफ कर रहे थे। करंट की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से उन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया। जानकारी के अनुसार संजय बीएमपी-17 मोतिहारी में तैनात थे और शनिवार को छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे। उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी रेणु देवी, पिता दिनेश यादव और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव गांव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से सभी की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने ...