मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के मालीघाट (मौजा-कन्हौली विशुनदत्त) स्थित बीएमपी छह (अब बिहार स्पेशल आर्म्ड फोर्स) की जमीन को 77 साल बाद अंतर विभागीय हस्तानांतरण की स्वीकृति मिल गई है। 32.68 एकड़ जमीन गृह विभाग को स्थायी तौर पर नि:शुल्क दी गई है। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह आदेश जारी किया है। अब बीएसएपी छह की जमीन का मालिकाना हक गृह विभाग के पास होगा। उनके नाम से जमीन की मालगुजारी व अन्य दस्तावेज होगा। बीएसएपी छह के कमांडेंट रामाशंकर राय ने बताया कि मुजफ्फरपुर में योगदान देने के बाद जब बीएसएपी छह के परिसर का निरीक्षण किया तो पाया कि इसमें दूसरे विभाग के भी संस्थान संचालित हो रहे हैं। इसके बाद उक्त परिसर के दस्तावेज की खोजबीन शुरू कराई। इस दौरान जानका...