मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 'हिन्दुस्तान में बीते सोमवार यानी 6 अक्टूबर को 'पानी निकासी की जगह 80 प्रतिशत सिकुड़ी, दो दर्जन मोहल्ले डूबे खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को बुडको की टीम मौके पर पहुंची। फिर बीएमपी के पास जेसीबी के जरिए पानी निकासी के मुहाना को चौड़ा किया गया। साथ ही, निगम की टीम ने नाले में जमे कचरा को बाहर निकाला। इसके बाद तेजी से पानी की निकासी होने लगी। स्थानीय वार्ड संख्या 46 के पार्षद मो. सैफ अली के मुताबिक शाम तक रामबाग नहर रोड समेत अधिकांश इलाकों से पानी उतरने या कम होने से हालात बेहतर हो रहे हैं। लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल बीएमपी छह परिसर में बुडको द्वारा पंपिंग स्टेशन के निर्माण के क्रम में करीब 15 फीट चौड़े पानी निकासी के मुहाने को बंद करने के साथ ही ह्यूम पाइप लगाए थे। इसके कारण ...